सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- एडीजी वाराणसी ने स्वदेशी मेले पर कार्यवाही का दिया आदेश,नही हुई कार्यवाही

सोनभद्र- एडीजी वाराणसी ने स्वदेशी मेले पर कार्यवाही का दिया आदेश,नही हुई कार्यवाही


ब्यूरो सुभाष पाण्डेय/ सोनभद्र - कोरोना महामारी मे कोविड के सारे नियमो को ताक पर रख कर लोगो की जान से खेलने वाले जिले में लगे स्वदेशी मेला संचालको पर एडीजी जोन वाराणसी ने कड़ी कार्यवाही करने का आदेश सोनभद्र पुलिस को दिया है लेकिन एडीजी वाराणसी के आदेश के 36 घंटा बीत जाने के बाद भी अब तक कोरोना नियमो की धज्जिया उड़ाने वाले स्वदेशी मेला संचालको पर कोई कार्यवाही नही की गई !

आपको बता दे की देश में एक तरफ कोरोना ब्लेकफंगस जैसी महामारी फैली है और डेंगू के हजारो मरीज हर रोज सूबे में निकल रहे है लेकिन दूसरी तरफ सोनभद्र के जिला मुख्यालय रॉबर्टसगंज नगर के आरटीएस क्लब मैदान और हाईडील मैदान मे स्वदेशी मेला लगाया गया है !

जिसमे नगर के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों से तरह तरह के लोग मेला घूमने आ रहे है जिसमे कोरोना नियमो का पालन नही किया जा रहा है हेडलाइंस 24 न्यूज पर खबर छपने के बाद भले ही मेला संचालको द्वारा सैनीटइजर की ब्यवस्था प्रवेश वाले मुख्यगेट पर कर दी गई हो लेकिन दो गज की दूरी और मास्क का उपयोग मेले में दुकानदार और आम जनता द्वारा आज भी नही किया जा रहा है!

जिससे जिले में कोरोना के साथ अन्य घातक वायरस फैलने का खतरा बना हुआ है ! बरहाल देखने वाली बात अब यह होगी की एडीजी वाराणसी ने स्वदेशी मेले के संचालको पर कार्यवाही का आदेश तो दे दिया है लेकिन सोनभद्र प्रशासन इस मामले पर कार्यवाही कब करेगी !


0 Response to "सोनभद्र- एडीजी वाराणसी ने स्वदेशी मेले पर कार्यवाही का दिया आदेश,नही हुई कार्यवाही "

एक टिप्पणी भेजें