सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र जिले से मुख्य ख़बरो की बुलेटिन

सोनभद्र जिले से मुख्य ख़बरो की बुलेटिन



1- थाना समाधान दिवस के 8 मामलों में 2 का निस्तारण

दुद्धी। कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गयाl थाना दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने किया ।थाना दिवस के भूमि से संबंधित 8 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आया जिसमें दो मामले का मौके पर निस्तारण किया गया तथा 2 मामलों का निस्तारण हेतु टीम भेजा गयाl अवशेष मामले को राजस्व विभाग निस्तारण के लिए भेजा गया। 

उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने सभी मामलों को 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया हैl  संबंधित समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी।  इस मौके पर सीओ  राम आशीष यादव प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह  के अलावा राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल मौजूद रहे।

2- चोरों ने गुमटी से उड़ाए 3 हजार के सामान

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली से महज 300 मीटर की दूरी पर ब्लॉक मुख्यालय के ठीक बगल में एनएच 39  पर स्थित मुस्ताक अहमद की गुमटी से पुलिस से  बेख़ौफ़ चोरों ने 3 हजार रुपये का खाने पीने का सामान उड़ा दिया पीड़ित मुस्ताक को इसकी जानकारी तब हुई जब वह नित्य की भांति  दुकान खोलने पहुँचा तो उसने देखा कि गुमटी का करकट उजड़ा हुआ है तब छट से ताला खोलकर देखा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था और दुकान से पान ,गुटका ,केक ,सिगरेट  और बहुत सारे सामान गायब पाएं,जिसकी लागत लगभग 3 हजार रुपये का माल गायब है !

पीड़ित मुस्ताक पुत्र स्वर्गीय महबूब मियां ने कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना देकर वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने के लिए गुहार लगायी है ,उधर सूचना मिलते ही सक्रिय पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है| बता दे कि एक बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं ने समूचा क़स्बा सहम गया है ,चोर किस रूप में कहाँ हाथ साफ़ कर जाएंगे इसको लेकर लोगों में भय बना हुआ है |

3- बघाडू में मकान ढ़हने से एक की मौत

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में आज सुबह करीब 10 बजे सरकारी बंधा के बगल में स्थित एक कच्चा  घर के ढ़हने से 56 वर्षीय डोमन पुत्र स्वर्गीय कौलेशर की दबकर मौत हो गयी,ग्राम प्रधान अब्दुल्ला अंसारी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

0 Response to "सोनभद्र जिले से मुख्य ख़बरो की बुलेटिन "

एक टिप्पणी भेजें