सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- बिना नोटिस दिए काम से निकालने का आरोप

सोनभद्र- बिना नोटिस दिए काम से निकालने का आरोप

अनपरा। सोनभद्र/स्टार ओ एंड एम कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने कंपनी के अधिकारियों पर बिना नोटिस दिए काम से निकालने का आरोप लगाते हुए एनसीएल कृष्णशिला परियोजना के प्रबंधक को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही की मांग की है।


अनुपम,संजय कुमार भारती,राजीव लोचन ,संतोष कुमार,रामशकल,अंकुश कुमार,राजनारायण दूबे आदि कर्मचारियों ने पत्र के माध्यम से बताया कि हम सभी ओ एंड एम कंपनी में काम करते हैं और यहां की  कार्यशैली व कूटनीतियों के संबंध में अवगत कराना चाहते हैं।

कुछ दिनों पूर्व बिना सूचना व कारण के हमें अपने कार्य से वंचित किया जा रहा है यहां तक की हमे यह धमकी दी जा रही है कि अपने सैलरी से हिस्सा निकालकर हमें वापस करना होगा तभी हमे कार्यरत रहने की अनुमति मिलेगी जिसका पैसा हस्तांतरण करने का सबूत इस पत्र के प्रतिलिपि के रूप में संलग्न है।

कर्मचारियों ने बताया कि पुलिस वैरिफिकेशन के नाम पर भी हमे काम से वंचित रखा गया पुलिस वैरिफिकेशन जमा करने के बावजूद कुछ कर्मियों को काम नही करने दिया जा रहा है कर्मचारियों ने उच्चधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की मांग की है।

0 Response to "सोनभद्र- बिना नोटिस दिए काम से निकालने का आरोप"

एक टिप्पणी भेजें