सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-श्रद्धा से मनाई गई हरितालिका तीज

सोनभद्र-श्रद्धा से मनाई गई हरितालिका तीज

- सुहागिनों ने पति की दीर्घायु व सुख-समृद्धि के लिए की कामना

सोनभद्र। जनपद में हरितालिका तीज गुरुवार को भारतीय सनातन संस्कृति के अनुरूप बड़े ही सौम्यता के साथ उत्साह पूर्वक मनाई गई। व्रती महिलाएं सायं काल पूजन-अर्चन कर व्रत कथा सुनी और पति के दीर्घायु तथा उसके सुख - समृद्धि के लिए मंगल कामना की। सोनांचल की गृहणियां निर्जला व्रत रखकर सनातन संस्कृति की परंपरा अनुरूप कठिन तपस्या करते हुए देर से हम भूत भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर सुहाग की रक्षा एवं दीर्घ जीवन के लिए कामना की। हमारे अनपरा संवाददाता के अनुसार इलाके में हरितालिका तीज हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पति के दीर्घायु तथा उसके सुख- समृद्धि के कामना के लिए सुहागिनों ने व्रत रखा। 

बताते चलें कि भादो शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाये जाने वाले इस पर्व पर सुहागिन महिलाओं के साथ कुंवारी लड़कियां भी सुयोग्य वर प्राप्ति हेतु निर्जला व्रत रखती है। इस दिन सुहागिन महिलाओं द्वारा अन्न-जल का सेवन वर्जित माना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन शक्ति स्वरूपा पार्वती ने शिव को पति के लिए हिमाचल पर्वत पर बिना अन्न-जल के व्रत किया था और उन्होने पति के रूप में शिव को प्राप्त किया। मालूम हो कि सुहागिने इस त्यौहार की तैयारी दो दिन पहले से ही शुरू कर दी थीं। पूजा सामग्रियों सहित कपड़ा, चूड़ियां आदि श्रृंगार की सामाने खरीदने के लिए व्यस्त थीं।

0 Response to "सोनभद्र-श्रद्धा से मनाई गई हरितालिका तीज"

एक टिप्पणी भेजें