सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की हुई मौत

सोनभद्र- आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की हुई मौत

Demo pic

डाला(सोनभद्र)चोपन थाना क्षेत्रांतर्गत अंबा टोला में मवेशी चराने गए एक व्यक्ति के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मंगलवार कि शाम अंबा टोला निवासी सोन नदी किनारे भूतनाथ बाबा मंदिर के पास 45 वर्षीय महेंद्र केवट पुत्र जयराम भैंस चराने गया था कि खराब मौसम होने के कारण बारिश होने लगी उसी दौरान वह एक पेड़ के नीचे बैठ गया तभी अचानक गरज तड़क के साथ उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे घटनास्थल पर ही चरवाहे की मौत हो गई।

देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर घर वाले खोजबीन करते नदी किनारे गए तो मृत अवस्था में पड़े महेंद्र के शव को देख लोगों के होश उड़ गए मृतक के घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा घटना सूचना की बुधवार कि सुबह चोपन पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने  वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

0 Response to "सोनभद्र- आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की हुई मौत"

एक टिप्पणी भेजें