सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- वन विभाग ने अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर को पकड़ा ,सीज

सोनभद्र- वन विभाग ने अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर को पकड़ा ,सीज

बघाडू रेंज के ग़ुलालझरिया धारा 20 ठेमा नदी से खनन कर रेत का कर रहा था परिवहन मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के टीम को छापेमारी के दौरान मिली सफलता दुद्धी/ सोनभद्र| बीती रात बघाडू रेंज के गुलालझरिया ठेमा नदी धारा 20 से अवैध बालू खनन में लिप्त वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा और उसे कब्जे में लेते हुए बघाडू वन रेंज कार्यालय लाकर खड़ा कर दिया ,शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर को सीज कर दिया ,जिससे खननकर्ताओं में हड़कंप व्याप्त है| बघाडू रेंजर रूप सिंह ने बताया कि रात्रि 2 बजे उन्हें मुखबिरों व ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि गुलालझरिया ठेमा नदी से अवैध खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा है ,जिस पर सक्रिय हुई टीम ने मौके पर छापा मारा और अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर को धर दबोचा|उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर बालू लोड थी जो गिरा दी गयी थी| ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नम्बर भी अंकित नहीं है, उन्होंने बताया कि टीम मेरे साथ छोटेलाल वन रक्षक, साजिद वन रक्षक, सत्यनारायण बीट प्रभारी झारो एवमं नकछेदी राम चौकीदार मौजूद रहें| (अवैध खनन में एकाधिकार व वर्चस्व को लेकर कभी भी घटित हो सकती है अप्रिय घटना) दुद्धी/ सोनभद्र| बघाडू वन रेंज के गुलालझरिया गांव में ठेमा नदी में अवैध खनन में एकाधिकार व वर्चस्व की जंग की विसात बुनी जा चुकी है एक खननकर्ता यहां अवैध खनन में एकाधिकार चाहता है और अन्य को इसके लिए रोकता है जब अन्य नहीं मानते तो उनके ट्रैक्टरों को अधिकारियों को फोन कर पकड़वा दिया जाता है कल गुरुवार की मध्य रात्रि भी कुछ ऐसा हुआ,गांव के एक खननकर्ता द्वारा पुलिस को सूचना देकर दूसरे खननकर्ता के ट्रैक्टर को वन विभाग द्वारा पकड़वा दिया गया| जिसे लेकर गांव के खननकर्ताओं में कथित के प्रति आक्रोश पनप रहा है| चर्चाओं में है कि बर्चस्व के जंग में अगर प्रशासन समय रहते लगाम नहीं कसती है तो जल्द ही गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे|

0 Response to "सोनभद्र- वन विभाग ने अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर को पकड़ा ,सीज "

एक टिप्पणी भेजें