सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- जलजमाव होने के कारण रहवासियों का जीना हुआ मुहाल,परेशान लोगों ने पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया

सोनभद्र- जलजमाव होने के कारण रहवासियों का जीना हुआ मुहाल,परेशान लोगों ने पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया

डाला(सोनभद्र)वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्गर पर स्थित बाड़ी ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर जमा गंदा पानी रहवासियों व दुकानदारों के दुकानों एवं घरों में घुस जा रहा है।परेशान लोगों ने शुक्रवार को पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी से इस समस्या का समाधान करवाने कि मांग की। सर्विस मार्ग पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने से बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के बाड़ी क्रशर प्लांटों व पत्थर खदानों में जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस रास्ते से गुजरते समय हादसे का डर बना रहता है। कई बार बाइक सवार गंदे पानी में गिरने से चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों समेत कई बार स्थानीय व जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। सर्विस रोड पर पानी भरने से दुकान व घर आने जाने में काफी परेशानी होती है कई बार पानी के बीच में ही वाहन बंद हो जाते हैं। बबलू निषाद, मुकेश, दुर्गा देवी, इस्तियाक अहमद, बुल्लू मिस्त्री, मोहम्मद इरफान ने कहा कि सर्विस रोड पर पानी के जल जमाव होने का कारण सड़क निर्माण कंपनी चेतक द्वारा नाली बनाकर नाले में जोड़ा गया लेकिन लापरवाही पूर्वक नाले की शटरिंग बाहर न निकालकर उसी में छोड़ दिया गया जिसके कारण नाला मिट्टी, भस्सी,कचरे से पूरी तरह जाम हो गया है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बरसात तथा खदानों से निकलने वाला पानी सड़क पर इकट्ठा हो जाता है जो हादसों को न्यौता दे रहा है।इस समस्या से जूझते चार वर्ष हो गए इस बीच कई बार जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। लोगों ने कहा इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो हम दुकानदार व रहवासी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगें। इस दौरान गुड्डू, संजय मित्तल, शंकर राय, राजेश कुमार, रिजवान अली आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "सोनभद्र- जलजमाव होने के कारण रहवासियों का जीना हुआ मुहाल,परेशान लोगों ने पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया"

एक टिप्पणी भेजें