सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र - कटौती जोन में हुआ तब्दील, गर्मी और उमस से बिलबिलाए लोग

सोनभद्र - कटौती जोन में हुआ तब्दील, गर्मी और उमस से बिलबिलाए लोग

बीजपुर , सोनभद्र , गांव और कस्बे में 18 घण्टे बिजली आपूर्ति सम्बन्धी सरकार का दावा फेल हो गया है। पिपरी से नधिरा, बभनी, बीजपुर सबस्टेशन से जुड़े लगभग 100 गांव और कस्बे में अंधाधुंध कटौती से हजारों लोगों का जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। उमस और गर्मी से बिलबिलाए लोग सरकार को जबाब देने के लिए 2022 के विधान सभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीण बसन्त लाल, सीताराम, राहुल सिंह, जगदीश सिंह, विकास कुमार, त्रिभुअन नारायण, रामशकल, चंद्रभूषण सहित सैकड़ों लोगों का कहना है कि सरकार सही ढंग से बिजली दे अन्यथा किरोसिन तेल। आरोप है कि पिछले चार दिन में चार घण्टे भी बिजली की आपूर्ति नही हुई। दस पांच मिनट के लिए आपूर्ति शुरू होते ही तीन तीन घण्टे की कटौती में चली जाती है। यूपीसीएल के अधिकारी बिजली की मांग बढ़ने से रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। गाँवों में लाइनमैन को लोग आड़े हाथ ले रहे हैं। इलाकाई जेई महेश कुमार कहते हैं बारिश के अभाव में कृषि कार्य से जुड़े लोग रातदिन मोटर चालू करके बैठे हैं आपूर्ति शुरू होते ही ओवरलोड के कारण लाइन ट्रिप कर जा रही है। उपभोक्ताओं की माने तो अगस्त महीने तक महज 15 दिन तक ही बिजली मिलती रही है बाकी समय फाल्ट में चला गया है। सितम्बर महीने में 24 घण्टे में 180 बार बिजली कटौती ने लोगों की नींद हराम कर के रख दिया है तो बच्चे बुजुर्ग और छात्रों के सामने उमस और गर्मी ऊपर से अंधेरा मुसीबत बना हुआ है। ग्रामीण इलाके में बिजली के आभाव से पेयजल की समस्या सुरसा की तरह मुँह फाडे खड़ी है। कमोबेश यही हाल बीजपुर बाजार का है जहाँ समूचे दिन और रात बिजली का आनाजाना लगा रहता है। आरोप है कि बिजली के बगैर रोजगार प्रभावित हो रहा है तो घरों में रहन सहन बेपटरी हो गया है। इसबाबत अधिशासी अभियंता सुभेन्दु साहू ने बताया कि गर्मी और उमस से लाइन ट्रिप कर रही है मौसम सामान्य होगा तब सब ठीक हो जाएगा।

0 Response to "सोनभद्र - कटौती जोन में हुआ तब्दील, गर्मी और उमस से बिलबिलाए लोग "

एक टिप्पणी भेजें