सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा की टीम एकतरफा मुकाबले में शाहगंज को 158 रनों से हराया

अनपरा की टीम एकतरफा मुकाबले में शाहगंज को 158 रनों से हराया

- 35वां अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मैच

- अनपरा के संजय  को मिला मैन आफ द मैच का पुरस्कार

दुद्धी, सोनभद्र। टाऊन क्लब के तत्वाधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 35वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें मैच में गत वर्ष की चैंपियनशिप ट्राफी हासिल करने वाली अनपरा की टीम के साथ अतीत उनके पक्ष में नजर आया तो वहीं वर्तमान में उनके खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी ऊंचा नजर आया। शायद यही वजह रही कि अनपरा की टीम ने शाहगंज को 158 रनों के भारी अंतराल से हराकर 35वें टूर्नामेंट में अपनी धमाकेदार जीत का शुभारंभ किया।

सचिव जबीं खान ने बताया कि टॉस जीतकर अनपरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने 7 विकेट खोकर 305 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मध्यमक्रम के बल्लेबाज संजय ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्का और 9 चौकों की मदद से सर्वाधिक 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा फस्ट डाउन बैट्समैन अंकित 64 व सलामी बल्लेबाज विश्वजीत ने भी 61रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को ठोस आकर प्रदान किया। शाहगंज की गेंदबाजी शुरू से ही निष्प्रभावी नजर आई। गेंदबाजों में रोहित ने 3, राहुल ने 2 व सेराज ने एक विकेट अर्जित किया। 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी शाहगंज की टीम 18.3 ओवरों में 147 बनाते-बनाते आल आउट हो गई। शाहगंज के बल्लेबाजों में अलकामा ने 3 छक्का और 4 चौकों की मदद से सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली।  इसके अलावा अल्फाज ने 31, हरिओम ने 26 व रोहित ने 14 रन बनाए। अनपरा के गेंदबाजों में आतिक व अंकित को 2-2 विकेट तथा। इसके अलावा मयंक को एक विकेट मिला। अनपरा के खिलाड़ी संजय को मैन ऑफ द मैच घोषित कर मुख्य अतिथि डॉ विशाल सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर सुनील गुप्ता व इकबाल कुरैशी, स्कोरिंग आर्यन और राहुल विराट, कमेंट्री वरुण जौहरी व नागेंद्र ने किया। शनिवार को गाजीपुर और रावर्ट्सगंज के बीच मैच खेला जाएगा।

0 Response to "अनपरा की टीम एकतरफा मुकाबले में शाहगंज को 158 रनों से हराया"

एक टिप्पणी भेजें