सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
भारतीय मजदूर संघ ने किया गेट मीटिंग दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी

भारतीय मजदूर संघ ने किया गेट मीटिंग दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी


बीजपुर, सोनभद्र ,भारतीय मजदूर संघ बीएमएस ने रिहंद प्रबंधन को जो ज्ञापन 17 दिसम्बर को सौंपा था उसी कड़ी में 23 दिसम्बर की शाम रिहंद स्वागत द्वार पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया । 

गेट मीटिंग के मुख्य वक्ता राम जी अवस्थी, महासचिव बीएमएस, विंध्यनगर एसएन पाठक, महासचिव बीएमएस ,रिहंद तथा अध्यक्ष राकेश राय का उद्बोधन हुआ। वक्ताओं ने प्रबंधन के दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया।सभी वक्ताओं ने प्रबन्धन को आगाह किया कि हम यहीं नहीं रुकेंगे यह बात दूर तक जाएगी जरूरत पड़ा तो दिल्ली तक जाएगी हमने जो भी ज्ञापन में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन का स्वरूप तय किया है वह उसी प्रकार से किया जाएगा।

 परियोजना के नवयुवक कामगार कर्मचारियों कौशल शुक्ला, अनु दुबे,  दिवाकर सिंह, मोहम्मद जावेद समशी, के के वशिष्ट , संगठन मंत्री विंध्य नगर ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए ।

मंच का संचालन अमित केसरी द्वारा किया गया। 

सभी कर्मचारियों का एकमात्र ज्वलंत मुद्दा उनके अंधकारमय भविष्य को लेकर था क्योंकि एनटीपीसी केंद्रीय प्रबंधन सभी संवैधानिक पद्धतियों को भूलकर तानाशाही रवैया अख्तियार कर लिया है । कर्मचारियों में प्रबंधन के प्रति जोरदार गुस्सा और आक्रोश देखा गया।वक्ताओं ने कहा कि अगर प्रबंधन अपने रवैया को नहीं बदलता है तो यह आंदोलन आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी किया जाएगा ।

0 Response to "भारतीय मजदूर संघ ने किया गेट मीटिंग दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी"

एक टिप्पणी भेजें