सोनभद्र- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 215 लीटर अवैध शराब किया बरामद
शक्तिनगर/सोनभद्र/पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के उदेश्य से जनपद में अवैध कच्ची शराब बरामदगी व उसके निर्माण पर प्रभावी रोकथाम लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल के निकट पर्यवेक्षण में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा राजकिशन कालोनी में दबिश देकर 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 215 ली0 अवैध कच्ची शराब एवं 09 भट्टी मय उपकरण सहित बरामद किया गया तथा मौके पर ही 05 कुन्तल लहन नष्ट किया गया । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- लोसो मराण्डी पुत्र स्व0 जय सिंह मराण्डी निवासी उपर वाकिशल थाना डुमरिया जिला पूर्वी सिंहभूमि झारखण्ड हाल पता राजकिशन कालोनी थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
2- साजन हासदा पुत्र सालखू हासदा निवासी बाकूलचन्दा थाना डुमरिया जिला पूर्वी सिंहभूमि झारखण्ड हाल पता- राजकिशन कालोनी थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
3- मातू किसको पुत्र नारायन किसको निवासी वोडकाण्ड थाना बादाम पहाड़ जिला मयूरभंज उड़ीसा हाल पता- राजकिशन कालोनी थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
बरामदगी-
1- 215 लीटर अवैध कच्ची शराब व
2- 9 भट्टी व अन्य कच्ची शराब बनाने के उपकरण एवं 5 कुंतल लहन मौके पर नष्ट किया गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1- नि0 मिथिलेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
2- उ0नि0 राजेश कुमार मौर्य, थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
3- उ0 नि 0 वंशराज यादव , थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
4- हे0का0 शोभनाथ, थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
5- का0 संतोष कुमार, थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
6- का0 राहुल पटेल, थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
7- का0 दिव्येश कुमार, थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
8- का0 सुरेश कुमार यादव, थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
9- का0 केवल कुमार, थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
10- का0 राहुल सरोज , थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
11- म0का0 किरन यादव , थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
12- म0का0 उमा सिंह थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
13- का0 अमित चौहान थाना शक्तिनगर सोनभद्र ।
0 Response to "सोनभद्र- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 215 लीटर अवैध शराब किया बरामद"
एक टिप्पणी भेजें