सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
महलपुर भगवा बालू साइड पर कार्रवाई 9 मशीन सीज

महलपुर भगवा बालू साइड पर कार्रवाई 9 मशीन सीज

  महलपुर भगवा बालू साइड पर कार्रवाई 9 मशीन सीज 



अनपरा। सोनभद्र- अवैध खनन की शिकायत पर खनन अधिकारी जे पी द्विवेदी की टीम ने सोमवार की साय चोपन स्थित महलपुर भगवा बालू साइड पर कार्रवाई करते हुए 9 मशीनों को सीज कर दिया जिससे वहा हड़कंप मच गया। खान अधिकारी जे पी द्विवेदी ने बताया कि लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जिस पर उक्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि 9 मशीनों को सीज कर खदान की नापी के आदेश दिये गये। जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान रेत खेत के संबंधितों में हड़कंप की स्थिति रही। साइडों पर सन्नाटा छा गया।

0 Response to "महलपुर भगवा बालू साइड पर कार्रवाई 9 मशीन सीज "

एक टिप्पणी भेजें