सोनभद्र- अवैध कोयले की 4 परिवहन सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
चोपन/सोनभद्र - पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध कोयले की परिवहन के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाने एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी डाला थाना चोपन पुलिस द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना मिलने पर समय 23.15 बजे चौकी डाला थाना चोपन पुलिस द्वारा तेलगुड़वा चौराहे के पास से खाड़िया शक्तिनगर से चन्दासी चन्दौली के लिए जा रही कोयला से लदी 4 ट्रक सहित 4 आरोपी को फर्जी कूटरचित कागजात के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0 26/2022 धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व ¾ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- राजकुमार यादव पुत्र स्व0 महादेव यादव निवासी फतेपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर ।
2- विनोद कुमार पुत्र शिव होरी लाल राम निवासी बलिहया सिकारगंज, थाना चकिया, जनपद चन्दौली ।
3- दिनेश कुमार पटेल पुत्र रामदुलार सिंह निवासी टेढ़ुआ, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर ।
4- मंसूर अली पुत्र हमीद निवासी सहेवा, थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर ।
बरामदगी-
1. वाहन सं0 UP 65 GT 3607 ट्रक
2. वाहन सं0 UP 65 GT 3602 ट्रक
3. वाहन सं0 UP 65 GT 3611 ट्रक
4. वाहन सं0 UP 63 AT 6309 ट्रक
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर ,चौकी प्रभारी डाला, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 परमेन्द्र राय चौकी डाला, जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 विशाल कुमार चौकी डाला, जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 म0 शोएब खां चौकी डाला, जनपद सोनभद्र ।
5. हे0का0 आलोक कुमार पाण्डेय चौकी डाला, जनपद सोनभद्र ।
6. का0 पुनीत सिंह चौकी डाला, जनपद सोनभद्र
0 Response to "सोनभद्र- अवैध कोयले की 4 परिवहन सहित 4 आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें