सोनभद्र- बच्चों ने कपड़े और महिलाएं साड़ी पाकर उनके चेहरे खिले--
रेणुकूट/सोनभद्र- भीषण ठंड को देखते हुए सोनभद्र में सामाजिक व समाज सेवी ट्रस्ट एंटी करप्शनएंड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया ( ट्रस्ट )द्वारा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा की अगुवाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष सोनभद्र जनपद के बेनादह में तीन दर्जन आदिवासी गरीब बच्चों को ऊनी कपड़े और आधा सैकड़ा गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया कपड़े और साड़ी पाकर गरीबों के चेहरे पर जो खुशी दिखाई दी वह अपने आप में भावता तथा आभार में दिखाई दे रही थी !इस दौरान आदिवासियों ने अपने मनोरंजक गीत के साथ पदाधिकारियों का स्वागत किया वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा,राष्ट्रीय मीडिया अध्यक्ष जसवंत विश्वकर्मा,राष्ट्रीय उपसचिव डॉ महेश विश्वकर्मा,यूपी स्टेट प्रभारी योगेंद्र शर्मा,रविंद्र नाथ,अशोक, अमृतलाल के हाथों कार्यक्रम को संपन्न कराया गया !
इस वितरण कार्यक्रम के सहयोगी ट्रस्ट के प्रतिनिधि संस्था ट्रस्ट के सदस्यों पदाधिकारियों के साथ ACCBI के डायरेक्टर इस पुनीत और सामाजिक सेवा कार्य के सराहनीय भूमिका में प्रमुख रूप है !
0 Response to "सोनभद्र- बच्चों ने कपड़े और महिलाएं साड़ी पाकर उनके चेहरे खिले--"
एक टिप्पणी भेजें