अनपरा- पैदल जा रही महिला को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मारी, मौत
अनपरा/सोनभद्र । अनपरा थाना क्षेत्र के दुल्लापाथर में अज्ञात गाड़ी ने पैदल घर जा रही महिला को टक्कर मार दी। महिला की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि दुलपाथर निवासी झालो देवी पति रामजीत गौड़ उम्र 53 वर्ष शनिवार शाम को पैदल बाजार से घर लौट रही थी। उसी दौरान अज्ञात गाड़ी चालक ने उसे टक्कर मार दी थी। और घटना अस्थल पर ही महिला की मौत हो गई। मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
0 Response to "अनपरा- पैदल जा रही महिला को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मारी, मौत"
एक टिप्पणी भेजें