सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
एनटीपीसी सिंगरौली ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया

एनटीपीसी सिंगरौली ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया



सिंगरौली/आज़ादी के गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव का वृहद् आयोजन किया जा रहा है ताकि देश की गौरवपूर्ण उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार से जनमानस में एकता,अखंडता,परस्पर प्रेम एवं सौहार्द की भावना को और मजबूत कर भारत देश को समृधि के पथ पर निरंतर अग्रसर किया जा सके|

भारत वर्ष को आज़ादी दिलाने वाले राष्ट्र नायकों के योगदान को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 जयंती के अवसर पर पूरे देश में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है| इसी कड़ी में भारत सरकार के निर्देशानुसार शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी सिंगरौली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती का आयोजन कोविड नियमों के अनुपालन के साथ किया गया, जिसके तहत एनटीपीसी एवं सीआईएसएफ कर्मियों एवं उनके परिवारजनों हेतु नेताजी के जीवन पर आधारित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| 







नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को यादगार बनाने एवं नई पीढ़ी को नेताजी के जीवन मूल्यों से परिचित कराने के उद्देश्य से दिनांक 23.01.2022 को नेताजी की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी,परियोजना प्रमुख,एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा किया गया| इस अवसर को विशेष बनाते हुए एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर स्थित विद्युत स्मारक पार्क का नामकरण ‘नेताजी सुभाष पार्क’ के रूप में किया गया एवं स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत से प्रेरणा प्राप्त करते हुए पार्क का सौंदर्यीकरण, फव्वारा प्रचालन तथा ओपन जिम का स्थापन भी किया गया है| नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर सभी गण्यमान्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया|

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए श्री बसुराज गोस्वामी,परियोजना प्रमुख,एनटीपीसी सिंगरौली ने कहा कि ‘हमें आज़ादी से प्राप्त मूल्यों का सम्मान करते हुए राष्ट्र की विद्युत विकास एवं सामाजिक विकास में निरंतर योगदान करते रहना है| नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा स्थापन से एनटीपीसी सिंगरौली की धरती गौरवान्वित हुई है| मुझे पूर्ण विश्वास है कि नेताजी के प्रेरक विचारों से इस क्षेत्र का समेकित विकास होगा एवं हम सब नेताजी के मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र के प्रगति में अपना समुचित योगदान प्रदान करते रहेंगे|

कोविड नियमों के अनुपालन के साथ आयोजित इस संक्षिप्त कार्यक्रम में श्री सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), माननीया उपाध्यक्षा श्रीमती श्रीलक्ष्मी  श्रीनिवास वनिता समाज तथा महाप्रबंधक गण, श्री  सुदीप मन्ना ,अपर महाप्रबंधक ( टाउनशिप प्रशासन), श्री बिजोय कुमार सिकदर, अपर महाप्रबंधक ( मानव संसाधन), श्री अवनीश कुमार सिंह, अपर  महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी), जन प्रतिनिधि गण सम्मिलित हुए | कोविड नियमों  को ध्यान में रखते इस कार्यक्रम का लाइव  टेलीकास्ट भी किया गया।

0 Response to "एनटीपीसी सिंगरौली ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया "

एक टिप्पणी भेजें