सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था एवं लोगों को जागरुक करने को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स एवं स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग-मार्च

अनपरा- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था एवं लोगों को जागरुक करने को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स एवं स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग-मार्च

अनपरा/सोनभद्र । आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स एवं स्थानीय पुलिस द्वारा परी क्षेत्र में वाहनों से भ्रमण कर फ्लैग-मार्च किया गया । पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह एवं पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के दिशा-निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से करवाने के लिये पैरामिलिट्री और स्थानीय पुलिस के जवानों ने सड़कों पर वाहनों से भ्रमण कर जगह-जगह फ्लैग-मार्च किया।


इस दौरान कोतवाली प्रभारी श्रीकांत राय के नेतृत्व में फ्लैग-मार्च के दौरान उपरोक्त थानाधिकार क्षेत्र में आने वाले औड़ी से सटे यूपी-सिंगरौली (मध्यप्रदेश) के सीमा बार्डर सहित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील इलाकों का दौरा किया गया ताकि चुनाव के दौरान क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनी रहे।


साथ ही आम नागरिकों को जागरूक किया गया तथा बताया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाहें फैलाने वाले तथा दुष्प्रचार करने वाले शरारती व असामाजिक तत्वों की सूचना तुरन्त पुलिस को दे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस दौरान पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल,कोतवाली प्रभारी श्रीकांत राय के साथ सैकड़ो पैरामिलिट्री फोर्स सहित अनपरा कोतवाली व रेनू सागर चौकी की मय पुलिस बल मौजूद रहे !

0 Response to "अनपरा- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था एवं लोगों को जागरुक करने को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स एवं स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग-मार्च "

एक टिप्पणी भेजें