शहीदों की याद में मौन धारण कार्यक्रम
शहीदों की याद में मौन धारण कार्यक्रम
अनपरा। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह व अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे आशुतोष दूबे ने कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निर्धारित समय 11.00 बजे से सायरन बजाकर 2 मिनट तक मौन धारण रखा गया, इसके बाद फिर सायरन के आवाज के साथ ही मौन धारण का समापन किया गया। इस दौरान जनपद के समस्त विभागों में भी दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसी प्रकार से जिले के सभी शैक्षिक संस्थाओ और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के पदाधिकारी व कार्मिकगणों द्वारा मौन धारण में भाग लिया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता के बारे में वार्ताएं और भाषण हाइब्रिड मोड में आयोजित किये गये। इस दौरान शहीद दिवस को मनाते समय कोविड-19 का ध्यान रखा गया था।
0 Response to " शहीदों की याद में मौन धारण कार्यक्रम"
एक टिप्पणी भेजें