ब्रेकिंग"सोनभद्र- मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक का एक पैर हुआ अलग दूसरा गंभीर
शक्तिनगर/सोनभद्र- शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल खड़िया सीएचपी में शुक्रवार की रात एक युवक का रेलवे ट्रेक पर एक पैर अलग दूसरा पैर गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिलने पर लोगों मे मचा हड़कंप घटना की आशंका मालगाड़ी की चपेट में आने से जताई जा रही है ! मिली जानकारी के मुताबिक युवक धनजीत सिंह उम्र 24 वर्ष लैंको अनपरा पावर लिमिटेड में एक निजी संस्थान साई सूर्या में प्वाइंट मेन के पद पर कार्यरत था युवक की ड्यूटी रात्रि पाली की थी। समय तकरीबन 8:00 बजे रात्रि की घटना है। घटना स्थल पर पड़े युवक को देख कार्यरत कर्मियों ने तत्काल निजी चिकित्सालय नेहरू भेजा डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया !युवक के पिता कृष्णा सिंह जो लैंको अनपरा एमजीआर में कार्यरत हैं। घटना की सुचना पर पहुंची शक्तिनगर पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है !
0 Response to "ब्रेकिंग"सोनभद्र- मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक का एक पैर हुआ अलग दूसरा गंभीर"
एक टिप्पणी भेजें