सोनभद्र-नकली सोने के आभूषणों को असली बताकर बेचने वाले टप्पेबाज गिरोह के 04 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विवरण पुछताछ- अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग मिलकर दिल्ली से नकली सोने की चैन ले आकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उसे असली सोने की चैन बताकर रसीद के साथ बेच देते है, चैन में 22 कैरेट अंकित रहता है जिस कारण दुकान वाले उसे आसानी से असली समझ कर ले लेते है ।
विवरण गिरफ्तारी –
1- उदय प्रताप सिंह पुत्र स्व0 सुभाष चन्द निवासी ग्राम गरौली, थाना औराई, जनपद भदोही ।
2- इन्द्रमणि उर्फ इन्दू सोनी पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम कसेरी बाजार, थाना कोतवाली शहर, जनपद जौनपुर ।
3- राम सिंह उर्फ हिमांशु सिंह पुत्र शिवआसरे सिह निवासी ग्राम मानशाहपुर, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर ।
4- अवनीश यादव पुत्र राज बहादुर यादव निवासी ग्राम अलहरिया, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर ।
बरामदगी –
1- 04 अदद नकली सोने की चैन ।
2- 01 अदद फर्जी रसीद ।
3- नगद कुल 24,400/-रु0 ।
4- 01 अदद स्वीफ्ट कार सं0- UP 62 CH 5768 ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री देवतानन्द सिंह, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र
2- निरीक्षक साजिद सिद्धीकी प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र।
3- उ0नि0 सरोजमा सिंह, प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र ।
4- उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र
5- उ0नि0 देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी कस्बा घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
6- हे0का0 उदय प्रताप यादव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र ।
7- हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 अरविंन्द सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिह, का0 हरिकेश यादव, का0 रितेश पटेल,का0 सौरभ राय, का0 अमित सिंह, का0 प्रकाश सिंह, का0 दिलीप कश्यप स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम सोनभद्र ।
0 Response to "सोनभद्र-नकली सोने के आभूषणों को असली बताकर बेचने वाले टप्पेबाज गिरोह के 04 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें