सोनभद्र -खड़ी बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ
अनपरा/सोनभद्र-अनपरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काशी मोड़ स्थित आरो प्लांट के पीछे रहवासियों के बीच गली में खड़ी UP 54 E 4920 हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक हुई गायब ! पीड़ित विशाल गुप्ता पुत्र बजरंगी प्रसाद गुप्ता निवासी अनपरा कालोनी ने अनपरा कोतवाली में दिये गये लिखित तहरीर में बताया की काशी मोड़ स्थित लगी आरो प्लांट मे विगत कई वर्षों से ड्यूटी के दौरान उक्त स्थान पर बाइक खड़ा किया करता था ! बुधवार की रात भी बाइक उक्त स्थान पर खड़ी थी गुरुवार की सुबह की खड़ी बाइक उक्त स्थान से गायब देख आश्चर्य चकित हो गया जिसके बाद घंटों देर आस पास बाइक की खोजबीन करने के बाद भी बाइक का पता ना चलने पर पीड़ित ने अनपरा कोतवाली में लिखित तहरीर देकर प्रशासन से गुहार लगाई हैं !
0 Response to "सोनभद्र -खड़ी बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ"
एक टिप्पणी भेजें