सोनभद्र -राशन दुकान में चोरी,पुलिस मौके पर मौजूद
अनपरा/सोनभद्र-अनपरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डिबुलगंज में हॉस्पिटल चौराहा समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग से सटे राशन दुकान की छत मे लगे एस्बेस्टस सीट तोड़ कर चोरों ने गल्ले में रखे रूपये की चोरी कर घटना को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ ! अनुज जनरल स्टोर के दुकानदार रविचंद गुप्ता निवासी डिबुलगंज ने बताया की रोजाना की तरह बुधवार की रात दस बजे अपनी दूकान बंद कर घर को चले गये गुरुवार की सुबह दूकान खोलकर अंदर घुसते ही टूटी फूटी हालत में पड़ी सीट और खुला छत देख आश्चर्य चकित रह गये ! दूकान में खोज बीन करने पर गल्ले में रखे नगदी सात हजार रुपये गायब मिले ! जिसके बाद दूकानदार द्वारा डायल-112 को घटना मामले की सूचना दी गई ! मौके पर पहुंची डायल-112 जांच पड़ताल में जुट गई है !
0 Response to "सोनभद्र -राशन दुकान में चोरी,पुलिस मौके पर मौजूद "
एक टिप्पणी भेजें