सोनभद्र- घोरावल से सपा के खिलाफ कमेरावादी ठोकेगी ताल, नामांकन आज
सवाददाता - सुभाष पांडेय
सोनभद्र - जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है सोनभद्र के 4 विधानसभा सीटों में होने वाले चुनाव में घोरावल विधानसभा लगातार चर्चाओं में है इसकी वजह सपा व अपना दल कमेरावादी गठबंधन के प्रत्याशी को लेकर है अपना दल कमेरावादी और सपा के बीच चुनावी मैदान में प्रत्याशी उतारने की उलझनो के बाद आज बड़ा सियासी उलटफेर सामने आ गया है !घोरावल से रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने घोरावल विधानसभा से अपना नामांकन कर दिया जब मीडिया ने पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे से सपा और अपना दल कमेरावादी गठबंधन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि हम अपने सैंबल से चुनाव लड़ रहे हैं और गठबंधन धर्म का पूरा पालन किया जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि हमें पूरा उम्मीद है अपना दलकमेरावादी सपा के खिलाफ नामांकन नहीं करेगा !
वहीं अपना दल कमेरावादी के जिला अध्यक्ष सीडी सिंह पटेल ने हेडलाइन्स 24 न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि हमारा समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है गठबंधन होने पर हमारे खाते में घोरावल विधानसभा की सीटें आई थी जिस पर हमने अपना प्रत्याशी सुरजीत सिंह पटेल को घोषित किया हूं इसलिए कल हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन करेंगे अगर समाजवादी पार्टी से कोई भी प्रत्याशी नामांकन किया है तो उसके खिलाफ भी हम चुनाव लड़ने का काम करेगे !
0 Response to "सोनभद्र- घोरावल से सपा के खिलाफ कमेरावादी ठोकेगी ताल, नामांकन आज "
एक टिप्पणी भेजें