ऊर्जान्चल कप लैदर क्रिकेट प्रतियोगिता 1 मार्च से
अनपरा/सोनभद्र- ऊर्जान्चल में खेल को बढ़ावा एवं यहां के प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ऊर्जान्चल कप लैदर क्रिकेट प्रतियोगिता अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में 1 मार्च से 13 मार्च तक खेला जायेगा ! अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ककरी, रेनुसागर, सिंगरौली, बीना, अनपरा परियोजना और सीपीपी अनपरा की टीमें प्रतिभाग करेंगीं जिसका फाइनल मुकाबला 13 मार्च को खेला जायेगा ।-
0 Response to "ऊर्जान्चल कप लैदर क्रिकेट प्रतियोगिता 1 मार्च से "
एक टिप्पणी भेजें