सोनभद्र- नहीं बिछ सकी पेयजल आपुर्ति की पाईप लाईन,निजी कम्पनी की भूमि बनी बाधा
•औडी के लट्टाघाट व बिछड़ी में नहीं बिछ सकी पेयजल आपुर्ति की पाईप लाईन,निजी कम्पनी की भूमि बनी बाधा।
•पाईप लाईन बिछाये जाने में पड रही बाधा के निराकरण हेतु डीएम-सोनभद्र व आर.ओ. युपी.पी.सी.बी, सोनभद्र रिजन को सचिव एनएसयुआई अंकुश दुबे ने भेजा पत्र
अनपरा - सोनभद्र के क्रिटकली पाल्युटेड कलस्टर के अन्तर्गत आने वाले गांवो में पाईप लाईन के माध्यम से शोधित पेयजल की आपूर्ति किये जाने हेतु माननीय हरित अधिकरण नई दिल्ली द्वारा दिनांक:-28 अगस्त 2018 को आदेश पारित किया गया था। जिसके अनुपालन में क्रिटीकली पाल्युटेड कलस्टर-अनपरा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम औडी व अनपरा में पाईप लाईन आधारित शोधित पेयजल आपूर्ति हेतु अनपरा पेयजल समूह योजना का कार्य निर्माणाधीन है परन्तु औडी के टोला बिछड़ी व लटट्टाघाट मे निजी कम्पनी (रेनुसागर पावर डिवीजन) की थोड़ी भूमि पडने के कारण पाइप लाइन बिछाने का कार्य रुक गया है जिसके कारण लगभग १५० से ज्यादा मकान पाईप लाईन आधारित शोधित पेयजल आपूर्ति योजना से वंचित रह गये है।
जिसे सचिव एनएसयुआई पुर्वी उत्तर प्रदेश अंकुश दुबे ने माननीय हरित अधिकरण के आदेश की अवमानना बताते हुये जिलाधिकारी सोनभद्र व क्षेत्रीय अधिकारी युपीपीसीबी सोनभद्र क्षेत्र को पत्र भेज औडी के बिछड़ी व लटट्टाघाट में पाइपलाइन बिछाये जाने का निर्माण कार्य पुर्ण किये जाने हेतु निजी कम्पनी को अधिशासी अभियंता, जल निगम (निर्माण खण्ड) को अनापत्ति प्रमाण दिये जाने हेतु निर्देश जारी किये जाने की मांग की है। दुबे ने बताया कि एनजीटी के उपरोक्त आदेश के क्रम में निर्माणाधीन पाईप लाईन आधारित पेयजल आपूर्ति समुह परियोजना अनपरा व कुलडोमरी के अन्तर्गत सम्मिलित कई मजरों/टोलों मे पाईप लाईन नहीं बिछाई गयी है जिसके लिये पत्राचार किया जा रहा है अगर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आन्दोलन का रुख अख्तयार किया जायेगा।
0 Response to "सोनभद्र- नहीं बिछ सकी पेयजल आपुर्ति की पाईप लाईन,निजी कम्पनी की भूमि बनी बाधा"
एक टिप्पणी भेजें