सोनभद्र - हुण्डई EON कार में 78 किलो 720 ग्राम गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र - विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है, इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण दिनांक 26.02.2022 को क्राइम ब्रांच, थाना हाथीनाला पुलिस एवं एसएसटी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हाथीनाला तिराहे के पास से वाहन संख्या OD 33 S8722 हुण्डई EON कार से कुल 78 किग्रा 720 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 08 लाख रुपये) बरामद कर मौके से 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1- दुर्गा प्रसाद भुईया पुत्र जदुमनी निवासी ग्राम बेरहमपुर, थाना हल्दिया प्रदर, जनपद गंजम, उड़ीसा, उम्र लगभग 27 वर्ष, 2- अच्युत नायक पुत्र स्वर्गीय मदन मोहन नायक निवासी ग्राम कम्बरी साही, थाना रामगढ़, जनपद गजपति, उड़ीसा, उम्र लगभग 28 वर्ष, 3- अरुण कुमार दुर्गा पुत्र माकण्ड दुर्गा निवासी ग्राम मलकान गिरी कॉलोनी, थाना मलकान गिरी, जनपद मलकान, उड़ीसा, उम्र लगभग 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 09/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।
बरामदगी-
1- 78 किग्रा 720 ग्राम गांजा ( अनुमानित कीमत 08 लाख रुपये )
2- एक अदद हुण्डई EON कार संख्या- OD 33 S8722
पुलिस टीम का विवरण-
1- निरीक्षक साजिद सिद्धीकी प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र मय टीम ।
2- उ0नि0 रविन्द्र प्रसाद थाना प्रभारी हाथीनाला सोनभद्र ।
3- उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद्र मय टीम ।
4- उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र मय टीम ।
5- हे0का0 शैलेन्द्र सिंह यादव, थाना हाथीनाला सोनभद्र ।
6- हे0का0 शंकरलाल SST टीम थाना पिपरी सोनभद्र ।
7- का0 कन्हैया लाल, थाना हाथीनाला सोनभद्र ।
8- का0 जालंधर कुमार, थाना हाथीनाला सोनभद्र ।
9- का0 तेरसू यादव, SST टीम थाना हाथीनाला सोनभद्र ।
0 Response to "सोनभद्र - हुण्डई EON कार में 78 किलो 720 ग्राम गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें