सोनभद्र -वाहन की चपेट में आने से घायल बच्ची की हुई मौत
अनपरा/सोनभद्र -अनपरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिली जानकारी अनुसार तेज रफ्तार कार की चेपेट में आने से घायल बच्ची की हुई मौत ! बुधवार की सुबह दस बजे करीब बैरपान निवासी रूबी पुत्री मोहरचंद उम्र लगभग 11 वर्ष द्वारा बैरपान समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पार करने के दौरान अनपरा की ओर से रेणुकूट की ओर जा रही तेज रफ्तार कार की चपेट मे आने से बुरी तरह घायल हो गई ! वही प्रत्यदर्शियों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाली वाहन अर्टिगा कार बताया जा रहा हैं जो मौके से फरार हो गया ! लोगों द्वारा घायल बच्ची को औड़ी स्थित नजदीकि अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने बच्ची की हालत गंभीर देख जयंत नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ! जहा पहुंचते ही डॉक्टर द्वारा जांच उपरान्त बच्ची को मृतक घोषित कर दिया ! मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया !
0 Response to "सोनभद्र -वाहन की चपेट में आने से घायल बच्ची की हुई मौत "
एक टिप्पणी भेजें