अनपरा-चोरों ने मचाया आतंक,चोरी की घटना से लोगो में दहशत का माहौल
अनपरा/सोनभद्र -अनपरा क्षेत्र चोरों ने आतंक मचा रखा है,कब और कहां किसकी बाइक एवं घर पे चोर हाथ साफ कर दे कोई नहीं कह सकता लगातार हो रही चोरी की घटना से आम लोगों के साथ पुलिस भी काफ़ी परेशान है एक चोरी की खुलसा कर नहीं कर पाती है कि पुलिस के सामने दूसरी चोरी की घटना दस्तक दे देती है !
औड़ी स्थित सफारी होटल समीप खड़ी बाइक को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को दिया अंजाम ! ओबरा 402 BLO के पद पर कार्यरत पीड़ित विनोद कुमार पुत्र राम लखन निवासी ग्राम रेहटा ने लिखित तहरीर में बताया की बृहस्पतिवार की दोपहर 12 बजे करीब अपनी UP64-R0048 एस्प्लेंडर प्रो बाइक सफारी होटल समीप खड़ी व लॉक कर बगल के लोगों को मतदाता पर्ची देने चले गये !
शाम को वापस उक्त स्थान पर पहुंचे तो बाइक गायब थी जिसके बाद काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक का पता नहीं चला आशंका है कि अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली पीड़ित ने अनपरा कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी दी !
0 Response to "अनपरा-चोरों ने मचाया आतंक,चोरी की घटना से लोगो में दहशत का माहौल"
एक टिप्पणी भेजें