सोनभद्र- रोडवेज और ट्रेलर की हुई जोरदार टक्कर
सोनभद्र - शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर शक्तिनगर थाना क्षेत्र के नाई बस्ती के समीप तकरीबन 10 बजे शक्तिनगर से वाराणसी की तरफ जा रही रोडवेज बस UP65BT2870 और दूसरी तरफ से आ रही ट्रेलर UP64AT3963 में जोरदार टक्कर हुई जिसमें ट्रेलर और रोड़वेज बस के परखच्चे उड़ गए। इस टक्कर में रोडवेज बस के यात्री बाल-बाल बच गए। और ड्राइवर को हल्की चोट आई है वही दूसरी तरफ ट्रेलर का ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना पर बीना चौकी प्रभारी मौके पर पहुँचे और घटना का जायजा लिया गया। जानकारी के अनुसार रोडवेज बस रॉन्ग तरफ से आ रही थी।
0 Response to "सोनभद्र- रोडवेज और ट्रेलर की हुई जोरदार टक्कर "
एक टिप्पणी भेजें