ब्रेकिंग"सोनभद्र- ऑटो पलटने से एक की मौत एक घायल
(संवाददाता सुभाष पांडेय)
सोनभद्र - रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार की शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर ब्रेकर पार करते समय पलट गई इस हादसे में टेंपो पर सवार खुरमी देवी 60 वर्ष पत्नी परदेसी निवासी ग्राम सलखन मुनगा टोला थाना चोपन की मौत हो गई वहीं ऑटो पर सवार राम अनुज पाठक 35 वर्ष पुत्र कृष्णानंद पाठक निवासी केवटा थाना चोपन गंभीर रूप से जख्मी हो गया घटना देख राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल और मृतक को जिला अस्पताल भिजवा दिया है !
0 Response to "ब्रेकिंग"सोनभद्र- ऑटो पलटने से एक की मौत एक घायल "
एक टिप्पणी भेजें