सोनभद्र-कोर्ट मैरिज करने आये युवक की अधिवक्ताओं ने धुनाई कर किया पुलिस के हवाले
दुद्धी/ सोनभद्र | स्थानीय कचहरी में एक समुदाय के नाबालिक युवती से कोर्ट मैरिज करने आये एक विशेष समुदाय के युवक को लोगों ने पकड़ कर धुनाई कर दी और युवक को पुलिस को हवाले कर दिया,यह सब देख उनके कोर्ट मैरिज का कानूनी कार्रवाई कर रहे उनके आवेदन के कागजातों को वहीं छोड़ वहां खिसक लिए और लोगों ने युवती को छोड़ दिया ! जिसके बाद सूचना पुलिस को देकर पुलिस को हवाले कर दिया| इस दौरान कचहरी में गहमा गहमी का माहौल बन गया| प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक युवती को घर से भगाकर यहां कोर्ट मैरिज करने आया था ,दोनो अनपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले है| अनपरा पुलिस इस मामले में गुमशुदगी का रिपोर्ट भी लिखा है|वहां की पुलिस को मामले की सूचना दे दी गयी है| पकड़ा गया युवक 21 वर्षीय मकबूल आलम अंसारी पुत्र महरूम अंसारी निवासी औड़ी मोड़ अनपरा का बताया गया वहीं युवती भी वहीं की बताई गई |
0 Response to "सोनभद्र-कोर्ट मैरिज करने आये युवक की अधिवक्ताओं ने धुनाई कर किया पुलिस के हवाले"
एक टिप्पणी भेजें