सोनभद्र-पुलिस ने सूअरसोत के जंगलों में कि संघन कांबिंग
संवाददाता सुभाष पांडेय
सोनभद्र - जिले में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने और जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के साथ अभीसूचना संकलन करने के उद्देश्य से आज सदर क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में माची थाना क्षेत्र के सूअरसोत के जंगलों में पुलिस और पीएसी बल के साथ संघन कांबिंग किया चोपन थाना और विंढमगंज थाना पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र के दूरस्थ तथा जंगली इलाकों में पीएसी और भारी पुलिस फोर्स के साथ जंगलों में कांबिंग करते हुए स्थानीय लोगों से वार्तालाप किया गया पुलिस ने वार्तालाप कर स्थानीय लोगों से क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय में जानकारी होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन को अवगत कराने हेतु जानकारी दी गई !
0 Response to "सोनभद्र-पुलिस ने सूअरसोत के जंगलों में कि संघन कांबिंग"
एक टिप्पणी भेजें