सोनभद्र-ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टर पर हमला
संवाददाता मुकेश द्विवेदी
मधुपुर / सोनभद्र - अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने डॉक्टर पर किया हमला- मधुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ0 संजय सिंह पर हमला
- लाठी डंडों से लैस थे बदमाश
- रावर्ट्सगंज से मधुपुर आते समय तीनताली के पास दिया घटना को अंजाम
- घायल डॉक्टर को मधुपुर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया
- मधुपुर कोविड हॉस्पिटल के नोडल है डॉ0 संजय सिंह
- फिलहाल रावर्ट्सगंज टी0बी0 अस्पताल में लगी थी ड्यूटी
0 Response to "सोनभद्र-ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टर पर हमला "
एक टिप्पणी भेजें