अनपरा- परिवारिक विवाद में अधेड़ ने लगायी फांसी,हुइ मौत
अनपरा/सोनभद्र- थाना अनपरा अंतर्गत क्षेत्र ग्राम पंचायत कुलडोमरी के टोला लोझरा में अधेड़ ने परिवारिक कलह से घर के बडेर में रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक की पत्नी की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए दुद्धी भेज जांच शुरु कर दी। पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय निवासी लोझरा हरिकुवर उर्फ शुक्ला पुत्र रमाशंकर खरवार का शव सोमवार को सुबह घर के अंदर जमीन पर गर्दन में रस्सी लगी मिला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा हैं।
0 Response to "अनपरा- परिवारिक विवाद में अधेड़ ने लगायी फांसी,हुइ मौत"
एक टिप्पणी भेजें