सोनभद्र- सड़क हादसे में कार सवार दो लोगो की मौत,एक गंभीर
सोनभद्र-
- तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित JHO 1DU 7258 कार ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर
- ट्रक से टकराकर खेत मे पलटी अनियंत्रित कार
- दुर्घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घयाल
- सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस
- सभी घायलो को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
- अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगो की हुई मौत,एक का उपचार जारी
- JHO 1DU 7258 कार सवार लोग झारखंड निवासी बताये जा रहे हैं
- मौके पर पहुची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
- राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के आमडीह की बीती रात की घटना
0 Response to "सोनभद्र- सड़क हादसे में कार सवार दो लोगो की मौत,एक गंभीर"
एक टिप्पणी भेजें