
सोनभद्र- ध्वस्तिकरण की पहली लहर के बाद लोगों में अब दूसरी बड़ी लहर के आगमन की सुगबुगाट
Baca Juga
मिल रही जानकारी के अनुसार एन सी एल खडिया की ज़मीन पर वषों से बेरोक टोक लोग दूकान और मकान बनाकर जीवन यापन कर रहे है । बताया जा रहा है कि एन सी एल खडिया परियोजना की ज़मीन पर अतिक्रमण सिर्फ़ बस स्टैंड के आस पास नहीं हुआ है बल्कि अम्बेडकर नगर के पास से सड़क के किनारे किनारे खडिया बाज़ार तक सैकड़ों की संख्या मकान और दूकान बने हुए है । जिसको लेकर एन सी एल खडिया प्रबंधन परेशान है । फ़िलहाल प्रबंधन ने लगभग अस्सी प्लस दूकानदारो को ज़मीन ख़ाली करने के लिए नोटिस दे दिया है ! ं
0 Response to "सोनभद्र- ध्वस्तिकरण की पहली लहर के बाद लोगों में अब दूसरी बड़ी लहर के आगमन की सुगबुगाट "
एक टिप्पणी भेजें