चोरी की मोबाइल के साथ शातिर चोर को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनपरा। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अनपरा पुलिस ने रविवार की सुबह पूर्वी परासी से एक शातिर मोबाइल चोर सुरेश कन्नौजिया पुत्र स्व० चंदिका कन्नोजिया निवासी पूर्वी परासी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने पचास हजार रुपए की कीमत की एक अदद मोबाइल,चार अदद एंड्रॉयड मोबाइल,आठ अदद कीपैड मोबाइल बरामद किया।अनपरा पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक चन्द्रभान सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल श्रवण प्रजापति, कास्टेबल राबिंस तिवारी, कास्टेबल सचिन सिंह, कांस्टेबल अभिमन्यू पाण्डेय शामिल थे।
0 Response to "चोरी की मोबाइल के साथ शातिर चोर को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें