ब्रेकिंग"अनपरा- अल्टो कार ने वेगनॉर में मारी टक्कर,बाल बाल बचे वाहन सवार
अनपरा/सोनभद्र- अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वाहन ने दूसरे वाहन को पिछे से मारी टक्कर दोनो वाहन हुई क्षतिग्रस्त ! प्राप्त जानकारी अनुसार डिबुलगंज से काशी मोड़ की ओर आ रही MH01BY 5947 वेगनॉर और UP64A2169 अल्टो कार लैंको पावर अनपरा के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य पर हाई स्पीड ब्रेकर देख तेज़ रफ़्तार वेगनॉर चालक द्वारा कार धीमी गति करने के कारण पीछे से रफ़्तार मे आ रही अल्टो कार ने वेगनॉर में टक्कर मार दी ! दोनों वाहन में टक्कर होने का चालक द्वारा कारण उक्त स्थान पर बने हाई स्पीड ब्रेकर बताया जा रहा है ! दुर्घटना मे बाल बाल बचे दोनों वाहन सवार लोग ! स्थानीय लोगों में चर्चाओं की मानें तो वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बने हाई स्पीड ब्रेकर दुर्घटना का कारण बन रहा है !
0 Response to "ब्रेकिंग"अनपरा- अल्टो कार ने वेगनॉर में मारी टक्कर,बाल बाल बचे वाहन सवार "
एक टिप्पणी भेजें