ब्रेकिंग"अनपरा-तेज़ रफ़्तार बाइक के चपेट में आने से युवती हुई चोटिल
अनपरा/सोनभद्र - अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ़्तार बाइक के चपेट में आने से पैदल जा रही युवती हुई चोटिल ! प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक सवार मुर्तुजा आलम पुत्र मुस्तफा आलम उम्र 38 वर्ष निवासी एच.एस.सी.एल कालोनी के तेज़ रफ़्तार बाइक से एच.एस.सी.एल कालोनी गेट के समीप पैदल जा रही 18 वर्षीय तारा कुमारी निवासी डिबुलगंज बाइक की चपेट मे आने से चोटिल हो गई ! मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना अनपरा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बाइक सहित चालक को अपने कब्जे में लेते हुए चोटिल हुए युवती को उपचार कराने हेतु स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज ले जाया गया ! चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी वी.के सिंह ने बताया की दुर्घटना मे चोटिल हुए व्यक्ति और युवती दोनों का उपचार कर दिया गया और दोनो ही सुरक्षित है !
घटना के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों में चर्चाओं की माने तो बाइक सवार व्यक्ति तरह तरह की नशा करने का आदि है !
0 Response to "ब्रेकिंग"अनपरा-तेज़ रफ़्तार बाइक के चपेट में आने से युवती हुई चोटिल"
एक टिप्पणी भेजें