सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
ग्रामीणों ने पकड़ा पोषाहार, तीन आंगनबाड़ी निलम्बित

ग्रामीणों ने पकड़ा पोषाहार, तीन आंगनबाड़ी निलम्बित

 ग्रामीणों ने पकड़ा पोषाहार, तीन आंगनबाड़ी निलम्बित


*ग्राम पंचायत खेमपुर में 10 बोरी पोषाहार ग्रामीणों ने पुलिस को किया था सुपुर्द

कोन/सोनभद्र-बुधवार की रात्रि में ग्राम पंचायत खेमपुर में ग्रामीणों ने 10 बोरी आंगनबाड़ी पोषाहार पकड़ कर कोन थाना निरीक्षक रमेश यादव को सुपुर्द किया था जिस पर थाना निरीक्षक ने विभाग को सूचना दिया जिस सूचना पर पहुचे सीडीपीओ रविन्द्र प्रकाश गिरी ने उक्त ग्राम पंचायत पहुच कर ग्रामीणों की शिकायत सुनी और उस पर विभागीय कार्यवाही करते हुए सुषमा देवी खेमपुर प्रथम,व द्वितीय जैनब खातून खेमपुर तृतीय व विनीता देवी लौंगा टोला को निलम्बन कर दिया वही सभी आँगन बॉडी कार्यकर्ती को चेतावनी दी कि अगर किसी भी केंद्र पर ग्रामीणों की पोषाहार वितरण की शिकायत मिली तो कार्यवाही होगी वही उन्होंने कहा कि हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को ग्राम प्रधान के समक्ष वितरण हो और उनकी सत्यापन के बाद ही दूसरे माह का खाद्यान दिया जाएगा इस निरीक्षण में वीरेंद्र श्रीवास्तव,हरिओम कुमार,सावित्री देवी मौजूद मिली

0 Response to "ग्रामीणों ने पकड़ा पोषाहार, तीन आंगनबाड़ी निलम्बित"

एक टिप्पणी भेजें