
ट्रैफिक नियमों का अनदेखी करने वाले हो जाये सावधान : नागेश सिंह
ट्रैफिक नियमों का अनदेखी करने वाले हो जाये सावधान : नागेश सिंह
अनपरा पुलिस ने लगजरी वाहनों का उतरवाया काली फ़िल्म अनपरा सोनभद्र : ट्रैफिक रूल्स की पालन को लेकर कोताही बरतने वालों की खैर नहीं है। अनपरा पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स की पालन को लेकर लापरवाही बरत रहे वाहन सवारों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने गुरुवार को फोर व्हीलर पर ब्लैक फिल्म लगे 9 वाहनों की काली फिल्म निकाला और 12 वाहनों का ई चालान किया गयाl अनपरा के नवागत थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने आते ही अपना रुख साफ कर दिया है उन्होंने बताया कि ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी और अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की एक टीम ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करने वालों के खिलाफ प्रभावी रूप से कार्रवाई को अंजाम देगी। इसके लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की टीम अलग-अलग स्थानों पर जाकर रात के समय सड़क पर तेज आवाज में संगीत चलाते हुए वाहन चलाने वाली कारों, जीप और अन्य फोर व्हीलर पर ब्लैक फिल्म चढ़ाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देने वाली मॉडिफाइड बाइक और बुलेट इत्यादि के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि काली फिल्म में 9 काली फिल्म, बिना नंबर में दो तीन सवारी में एक का चालान किया गया l
0 Response to " ट्रैफिक नियमों का अनदेखी करने वाले हो जाये सावधान : नागेश सिंह "
एक टिप्पणी भेजें