सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 नव वर्ष पर अलग अलग घटनाओं में चार की मौत, परिजनों में  कोहराम

नव वर्ष पर अलग अलग घटनाओं में चार की मौत, परिजनों में कोहराम

नव वर्ष पर अलग अलग घटनाओं में चार की मौत, परिजनों में  कोहराम



दुद्धी,सोनभद्र- नगर समेत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोहड़ा में घटी अलग अलग घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गयी। नये व पुराने साल के जश्न के माहौल में काल बनकर आयी मौत ने पीड़ित परिवार के लिए दुःखों का अंबार छोड़ दिया। 

 सबसे हृदयविदारक घटना शनिवार की देर रात करीब 10 बजे कस्बा के श्री संकट मोचन मंदिर चौक के पास घटी। राखड़ लेकर झारखंड की तरफ जा रही हाईवा नम्बर CG12BH0236 की चपेट में बाईक सवार दो युवक गये। जिसमें बाईक चालक पिंटू उर्फ दिलशाद उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र लाडे हाईबा के नीचे बीचो बीच चला गया और बाईक पर पीछे बैठा अफजल पुत्र अयूब उम्र लगभग 20 वर्ष हाईवा के पिछले चक्के के नीचे आने से मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल को इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया और कागजी औपचारिकता पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा हाईवा को सीज कर दिया। दूसरी घटना नगर के रेलवे स्टेशन आवास में घटी। राहुल पुत्र राजाराम केवट ने घर मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी रविवार की सुबह दूसरे कमरे में सो रहे परिजनों को हुई। घटना के समय  मृतक की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ मायके में थी। वहीं तीसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोहड़ा में घटी। एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर के अंदर बड़ेर से लटकता हुआ मिला। बताया जाता है कि मृतक उषा देवी 30 वर्ष पत्नी कृष्णा कुमार पिछले दो महीने से घर से अचानक गायब भी हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया व मामले की तफ्तीश में जुट गई।वहीं चौथी घटना नगर के किराना व्यवसायी लवलेश कुमार के घर घटी। उनके साढ़े तीन साल के पुत्र की तवियत बिगड़ने से अचानक मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

0 Response to " नव वर्ष पर अलग अलग घटनाओं में चार की मौत, परिजनों में कोहराम"

एक टिप्पणी भेजें