सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
विस्थापित बेरोजगार  रोजगार की मांग को लेकर  भूख हड़ताल पर बैठे

विस्थापित बेरोजगार रोजगार की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे

 विस्थापित बेरोजगार  रोजगार की मांग को लेकर  भूख हड़ताल पर बैठे               



                             
                                  शक्तिनगर सोनभद्र । शक्तिनगर एनसीएल खड़िया परियोजना आवासीय परिसर गेट के समीप शनिवार को विस्थापित युवा कल्याण समिति के बैनर तले विस्थापित बेरोजगार युवा अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को मजबूर हुए। वही दूसरे दिन रविवार को धरना दे रहे आक्रोशित ग्रामीणों में से 4 लोग भूख हड़ताल पर बैठे गए। भूख हड़ताल पर बैठे समिति के अध्यक्ष राजन भारती, राजू भारती, अजय कुमार और साजन भारती को गांव के बुजुर्ग केत करण ने माला पहना कर भूख हड़ताल को शुरू कराया। समिति के अध्यक्ष राजन भारती का कहना है कि एनसीएल प्रबंधन की अनदेखी रवैया व मनमाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय प्रभावित लोग एनसीएल की कोयला रहित प्रदूषण सहित दर-दर ठोकरें खा रहे हैं यह सारी कृतियां एनसीएल प्रबंधन को नहीं दिख रही है। एनसीएल प्रबंधन व मिट्टी हटाने का कार्य कर रही एस ए यादव कंपनी के प्रबंधन की मिलीभगत से अन्य प्रांतों से कंपनी में नौकरी दिया जा रहा है जिसे हम विस्थापित व प्रभावित लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। वही समिति के अजय कुमार, साजन, राजू भारती ने कहा कि अगर प्रबंधन शांतिपूर्ण तरीके से हमारे विस्थापित व प्रभावित लोगों का नहीं सुनती है तो सोमवार से हम महाप्रबंधक कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य को पूरी तरीके से बाधित करने का काम करेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। समाचार लिखने तक एनसीएल प्रबंधन व कंपनी के प्रबंधन के अधिकारियों का आना नहीं हुआ था।

0 Response to "विस्थापित बेरोजगार रोजगार की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे "

एक टिप्पणी भेजें