सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
खड़िया मे तेज रफ्तार स्कार्पियो घुसी हाइवा मे , दो की मौत तीसरा गंभीर घायल

खड़िया मे तेज रफ्तार स्कार्पियो घुसी हाइवा मे , दो की मौत तीसरा गंभीर घायल


खड़िया मे तेज रफ्तार स्कार्पियो घुसी हाइवा मे , दो की मौत तीसरा गंभीर घायल 


 सोनभद्र l शक्तिनगर थाने क्षेत्र के अंतर्गत योगीचौरा पेट्रोल पंप के समीप बीना की ओर से शक्ति नगर की तरफ जा रही कथित तेज रफ्तार स्कार्पियो खडे हाइवा मे जा घुसी स्कार्पियो सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका उपचार संजीवनी अस्पताल मे जारी है। सुचना पर पहुची स्थानीय पुलिस शव कब्जे मे लेकर संजीवनी अस्पताल के मोर्चरी मे रखवा दिया । यातायात बनाये रखने के लिए शक्तिनगर थानाध्यक्ष राजेश सिंह बीना चौकी प्रभारी शशिभूषण यादव अनपरा पुलिस व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। शुक्रवार देर शाम चार से 5 बजे के करीब बीना की ओर से खडिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो कथित खडे हाइवा मे जा घुसी स्कार्पियो सवार मनीष कुमार पुत्र व्यास प्रसाद , दिलीप सोनी ऊर्फ सुरज सोनी पुत्र प्रहलाद सोनी निवासी दोनो खडिया बाजार थाना शक्ति नगर एवं तीसरा युवक राजू बियार पुत्र छोटेलाल निवासी बीना बरवानी गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल मे उपचार जारी है।  घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड जमा हो गई।

0 Response to "खड़िया मे तेज रफ्तार स्कार्पियो घुसी हाइवा मे , दो की मौत तीसरा गंभीर घायल "

एक टिप्पणी भेजें