सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
जल निगम में सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

जल निगम में सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

  जल निगम में सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी 


कोन सोनभद्र । ग्राम पंचायत खरौंधी के टोला डेमोखाडी के लोगो से जल निगम में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगो से लाखों रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगो ने प्राइवेट डॉक्टर सहित चार लोगो के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।थाने में दिए प्रार्थना पत्र में लोगो ने बताया है की विजय कुमार यादव पुत्र रामआधार निवासी हालिया तहसील लालगंज(मिर्जापुर),सरजू यादव पुत्र प्रसाद यादव निवासी गाजीपुर,शिव बाबू सिंह निवासी बिडर थाना दुद्धी और डॉक्टर कुणाल यादव निवासी सैदपुर गाजीपुर के द्वारा जल निगम पाइप लाइन में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर डेमोखाडी निवासी रामगोविन्द यादव से 85 हजार,अवधेश यादव से 10 हजार,राजकिशोर यादव से एक लाख अठ्ठाईस हजार,वीरेंद्र यादव से 20 हजार जितेंद्र यादव से 25 हजार और रामगढ़ निवासी वरुण से 80 हजार, बोदार निवासी अरुण से45 हजार खरौंधी निवासी राकेश गुप्ता से 30 हजार, देवाटन निवासी अशोक से 35 हजार,खरौंधी निवासी शहीद अहमद से 20 हजार और वसीम अहमद से 50 हजार, घिवही निवासी विनय कुमार से 30 हजार,कोन निवासी ओमप्रकाश से 50हजार,राधेश्याम से एक लाख का ठगी किया है।वही पीड़ितों ने कहा की कुछ लोगो को उक्त ठगों द्वारा फर्जी चेक भी दिया गया है वही लोगो का कहना है की ठगी गिरोह का सरगना विजय यादव खरौंधी ग्राम पंचायत में संचालित स्वामी परम हंस हास्पीटल एवम सर्जिकल सेंटर का प्रबंधक भी है जो इन दिनों बंद है।जो एक ठगी गिरोह बनाकर ठगी कर भाग गए।पीड़ित लोगो ने उक्त आरोपितो के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए जल्द से जल्द पैसा वापस दिलाए जाने की गुहार लगाते हुए  कारवाई की मांग की ।

0 Response to "जल निगम में सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी "

एक टिप्पणी भेजें