सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
जिला अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय-सावित्री देवी

जिला अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय-सावित्री देवी


रावर्ट्सगंज।उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री के लगातार कड़े निर्देश के बाद भी सोनभद्र के जिला अस्पताल लोढ़ी में स्टाफ व संबंधित ड्यूटी में तैनात लोगों द्वारा बत्तमीजी मरीज व उनके परिजनों से किया जा रहा हैं भर्ती होने वाले मरीज के परिजनों से ऑक्सीजन सिलेंडर उठवा कर मंगवाया जा रहा है साथ ही भर्ती मरीजों को स्वयं ऑक्सीजन नही लगाया जा रहा है डॉट फटकार कर मरिज के परिजनों को स्वयं से ऑक्सीजन लगाने को कहा जा रहा है जिन लोगो को कोई जानकारी नही वो लोग परेशान हो रहे हैं और उनलोगों की जान जा रही हैं। बीते 6 मई 2021 लगभग रात 12 बजे एक व्यक्ति की वार्ड में ही मौत होने के बाद भी अस्पताल के बेड पर घंटो पड़ा था अगल बगल मरीज भर्ती थे जो डरे सहने थे लेकिन स्टाफों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा था।

सावित्री देवी समाजसेवी की भी 6 मई को रात लगभग 11 बजे  तबियत गड़बड़ हो जाने की वजह से चोपन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होने के बाद लोगों द्वारा एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले आया गया था जहा उनको फौरन ऑक्सीजन लेवल की कमी की वजह से ऑक्सीजन की आवश्यक थी स्टाफ द्वारा सभी की तरह यही गैर जिम्मेदाराना बातें उनके साथ उपस्थित छोटे भाई के साथ भी कहा गया ऑक्सीजन स्वयं उनके द्वारा नीचे से लेकर आया व उपस्थित स्टाफ से जब ऑक्सीजन लगाने की बात कहा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में खुद लगाने को कहने लगा और कहा हम किसी को नही लगायें है न लगायेंगे तुम खुद लगाओ अंतिम में हालात गड़बड़ होने की दशा में छोटे भाई के द्वारा ही किसी तरह ऑक्सीजन लगाया गया।स्टाफों के द्वारा घंटो फोन से बात किया जा रहा था जिसकी वजह से ये लोग किसी मरीज का ध्यान नही दे रहे थें।

इस पूरे मामले में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री ने कहा की जनपद सोनभद्र के जिला अस्पताल पर आरोप लगाते हुये कहा की ईलाज को लेकर डॉक्टरों, मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा है।आय दिन नये नए मामले सामने आरहे है कभी साफ-सफाई तो कभी दवा ऑक्सीजन व दुर्व्यवहार इस कारण से केंद्र और प्रदेश सरकार व अधिकारियों के प्रति आम जन मानस का विश्वास घट रहा है।वही हाल एल 2 कोविड  अस्पतालों में ऑक्सीजन,वेल्टीनेटर,बेड की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण मरीज दम तोड़ रहे हैं। मरीजों को समय से भोजन, पानी, दवा उपलब्ध नहीं कराई जाती है।इस मामले को गंभीरता में लेते हुये सावित्री देवी द्वारा कार्यवाही के लिये मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मंडलायुक्त मिर्जापुर, जिलाधिकारी सोनभद्र,मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र,मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सोनभद्र,सदर विधायक को कोविड-19 की वजह से मेल व व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत करा दिया गया हैं।

0 Response to "जिला अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय-सावित्री देवी "

एक टिप्पणी भेजें