रेनुकूट नगर पंचायत द्वारा सेनेटाइज के दौरान,कोविड से बचाव हेतु लोगो को किया जागरूक
रेनुकूट/सोनभद्र।सम्पूर्ण विश्व मे फैली कोरोना जैसी खतरनाक महामारी को लेकर रेनुकूट नगर पंचायत को कराया जा रहा सेनेटाइज बता दे कि नगर पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह के निर्देश पर पूरे नगर पंचायत को समाज सेवी विजय प्रताप उर्फ (डब्लू) सिंह के द्वारा सेनेटाइज टैंको द्वारा सेनेटाइज कराया जा रहा है तथा कोरोना से बचाव के लिए लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर पंचायत के सभी जगहों पर सैनिटाइजर छिड़काव करा कोरोना संक्रमण के बढ़ते क्रम को कम करने की दिशा में नगर पंचायत द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है तथा लाक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है! नगर पंचायत में पूर्व के भांति इन दिनों कॅरोना के लक्षण तेजी से कम हो रहे हैं जिससे नगर वासियों में खुशी भी व्याप्त है।
सेनेटाइज के दौरान विजय प्रताप उर्फ डब्लू सिंह ने लोगो को कोविड-19 बचाव से जुड़ी सलाह के अनुसार बताया कि नियमित काढे़ का सेवन करते हुए हाथों को लगतार सेनेटाइज कर सुरक्षित घर में रहने व कोरोना वायरस से घबराने के बजाए विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है।
घर से बाहर बिन मॉस्क कदापि न निकलें तीनों पहर घर पर तैयार काढ़े का सेवन करें आस-पास घर व मोहल्ला को हमेशा साफ-सुथरा रखें कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखते ही तत्काल चिकित्सालय में जाकर अपना जांच कराएं।



0 Response to "रेनुकूट नगर पंचायत द्वारा सेनेटाइज के दौरान,कोविड से बचाव हेतु लोगो को किया जागरूक"
एक टिप्पणी भेजें