म्योरपुर हवाई अड्डे की अभेद्य सुरक्षा को लेकर किया गहन मंथन, दिए कई निर्देश
सोनभद्र। केंद्र सरकार के रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत म्योरपुर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का काम समय सीमा के भीतर पूर्ण हो जाए इसके लिए उच्च स्तर से लगातार प्रयास जारी हैं । बृहस्पतिवार को यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई। ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के रीजनल डायरेक्टर चंद्रभान राम की अगुवाई में हुई बैठक में नए साल से संभावित उड़ान को देखते हुए अभी से अभेद्य सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने को लेकर गहन मंथन किया गया। हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानक क्या हैं? उस के पक्ष में किस तरह की व्यवस्था की जा रही है? इस पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्देश दिया गया कि वाच टावर समेत अन्य अन्य व्यवस्थाओं को तेजी से सुधार किया जाए और इससे जुड़े सभी निर्माण कार्य हर हाल में अक्टूबर माह के अंत तक पूरा कर लिया जाए । उपजिलाधिकारी रमेश कुमार और एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के सीएनएस प्रभारी विनोद कुमार ने सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला और किए जा रहे व्यवस्थाओं की जानकारी दी। कार पार्किंग, कंट्रोल रूम, सिक्योरिटी रूम, एरोड्रोम कम्युनिटी कंट्रोल रूम, टर्मिनल बिल्डिंग, एक्सेस कंट्रोल, मैनुअल चेकिंग, कार्गो बैगेज एरिया, मोर्चा, वाच टॉवर, एग्जिट गेट, इमरजेंसी गेट आज की सुरक्षा से जुड़े एक पहलू पर चर्चा की गई स्थलीय निरीक्षण कर भी सुरक्षा मानकों के पालन की स्थिति जानी और इसको लेकर कई निर्देश दिए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के असिस्टेंट जनरल मैनेजर महेंद्र कुमार भास्कर, एसडीएम रमेश कुमार, सीओ रामाशीष यादव आदि की मौजूदगी बनी रहे।
0 Response to "म्योरपुर हवाई अड्डे की अभेद्य सुरक्षा को लेकर किया गहन मंथन, दिए कई निर्देश"
एक टिप्पणी भेजें