सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
नियमों को दरकिनार करने के मामले में फंसी गर्दन, दो सचिव लंबित

नियमों को दरकिनार करने के मामले में फंसी गर्दन, दो सचिव लंबित

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लॉक क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर पूर्व में कराए गए क्षेत्र पंचायत के कार्यों के मामले में आखिरकार तत्कालीन समय में कार्य प्रभारी रहे 2 ग्राम पंचायत सचिवों को भी निलंबित कर दिया गया डीपीआरओ विशाल सिंह ने निलंबन की कार्रवाई की । इस मामले में पूर्व में शासन के निर्देश पर यहां के प्रभारी बीडीओ रहे डीसी मनरेगा तेजभान सिंह को निलंबित किया जा चुका है। वहीं सूत्र बताते हैं कि इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई f.i.r. की जांच में भी गड़बड़ियों की बात सामने आई है। बताते चलें कि जिले में उपायुक्त (श्रम रोजगार) मनरेगा रहे तेजभान सिंह को कुछ समय के लिए राबर्ट्सगंज ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी का प्रभार सौंपा गया था। आरोप है कि उस दौरान क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों में डुप्लीकेसी करके राजकीय धन का दुरुपयोग/गबन का प्रयास किया गया। मनमाने तरीके से अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्य किया गया। मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि राबर्ट्सगंज ब्लॉक क्षेत्र की एक सड़क को पहले एक कार्यदायी संस्था ने किसी दूसरी निधि से बनवा दिया था। उसी सड़क को दोबारा बनाने के लिए क्षेत्र पंचायत से प्रस्तावित कर दिया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद भी कार्रवाई न कर मामले को लटका दिया गया। शिकायत पर जांच हुई तो कई कार्य नियमों की अनदेखी करके आ जाना पाया गया जिला प्रशासन की तरफ से पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी गई वहां से निर्देश के बाद गत 16 फरवरी को डीसी मनरेगा को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद सहायक विकास आयुक्त विंध्याचल मंडल की तरफ से मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई जांच के दौरान तत्कालीन कार्य प्रभारी ग्राम पंचायत सचिव प्रीति पाठक और अब्दुल्ला रहमान को भी नियमों की अनदेखी का दोषी पाया गया उधर प्रकरण को लेकर कोई पुलिस जांच में थी उनकी भूमिका संदिग्ध मिली डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि नियमों की अनदेखी करने और सरकारी धन के गबन के प्रयास के आरोप में दोनों सचिवों के निलंबित कर दिया गया विभागीय जांच भी कराई जा रही हैं निलंबन अवधि तक दोनों सचिव अपनी तैनाती वाले ब्लॉक कार्यालय में संबद्ध रहेंगे। बता देंगे वर्तमान में प्रीति पाठक राबर्ट्सगंज ब्लॉक में और अब्दुल रहमान नगवा ब्लाक में तैनात हैं।

0 Response to "नियमों को दरकिनार करने के मामले में फंसी गर्दन, दो सचिव लंबित"

एक टिप्पणी भेजें