सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
दिव्यांग कोटे के आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त, बीएचयू मेडिकल बोर्ड की जांच में मिले थे अयोग्य

दिव्यांग कोटे के आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त, बीएचयू मेडिकल बोर्ड की जांच में मिले थे अयोग्य

सोनभद्र। दिव्यांग कोटा से नौकरी कर रहे आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने डीएम अभिषेक सिंह से इसकी अनुमति मिलने के बाद मंगलवार की शाम यह निर्णय लिया। मेडिकल बोर्ड के परीक्षण में संबंधित शिक्षकों के अयोग्य पाए जाने और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनका दिव्यांग का प्रमाण पत्र निरस्त करने के बाद यह कार्रवाई की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. पटेल के मुताबिक घोरावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भटिहवा में.तैनात अभिषेक सिंह, बैजनाथ में तैनात संतोष यादव, बिसरेखी में तैनात रामप्रसाद, लक्षिमनपुर में तैनात रुचि राय, चतरा ब्लॉक के चरकोनवा में तैनात सुभाष चंद्र मौर्य, राबर्ट्सगंज ब्लॉक के गौरही में तैनात स्वर्णलता, महुआंव कला में तैनात प्रदीप कुमार देव पांडेय, उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात राजेश कुमार यादव का 20 अक्टूबर 2020 को बीएचयू मेडिकल बोर्ड ने दिव्यांगता का परीक्षण किया था, जिसमें उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद गत 18 मार्च को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उक्त सभी का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया। गत 18 जून को डीएम अभिषेक सिंह ने सेवा समाप्त करने की अनुमति दे दी। इसके बाद बीएसए की तरफ से सभी की सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया।

0 Response to "दिव्यांग कोटे के आठ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त, बीएचयू मेडिकल बोर्ड की जांच में मिले थे अयोग्य "

एक टिप्पणी भेजें